विशेषण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(121) 'प्राचीन' शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता हैं?
(A) सार्वनामिक
(B) परिमाणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (D)

(122) 'अभ्यास' का विशेषण रूप है?
(A) अभ्यासिक
(B) अभ्यासी
(C) आभास
(D) आभासित
उत्तर- (B)

(123) 'भौम' का विशेष्य रूप हैं?
(A) भौमिक
(B) भूमित्व
(C) भूमि
(D) भूमिक
उत्तर- (C)

(124) 'यह दृश्य बहुत सुन्दर है' 'बहुत सुंदर' में कौन सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (D)

(125) 'महान' का उत्तरावस्था होगा?
(A) महानतर
(B) महत्तम
(C) महत्तर
(D) महानतम
उत्तर- (C)

(126) 'जलीय' का विशेष्य रूप हैं?
(A) जलमय
(B) जल
(C) जलमगन
(D) जलिय
उत्तर- (B)

(127) 'निशा' का विशेषण रूप हैं?
(A) निशाचर
(B) निशीथ
(C) निशान्त
(D) नैश
उत्तर- (D)

(128) विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं?
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेष्य
(C) प्रविशेषण
(D) उपमान
उत्तर- (B)

(129) मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे। वाक्य में 'कितना' शब्द में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) समुदायवाचक विशेषण
उत्तर- (A)

(130) 'श्याम मोहन से अधिक ईमानदार है' इस वाक्य में विशेषण हैं?
(A) श्याम
(B) मोहन
(C) अधिक
(D) ईमानदार
उत्तर- (C)

(131) 'गिलास में थोड़ा दूध है।'- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) संकेतवाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (A)

(132) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए?
(A) मजहब
(B) नैतिक
(C) पीड़ा
(D) अज्ञान
उत्तर- (B)

(133) निम्न में विशेषण शब्द हैं?
(A) लड़कपन
(B) उचित
(C) कठोरता
(D) घबराहट
उत्तर- (B)

(134) स्त्री शब्द का विशेषण हैं?
(A) स्त्री
(B) स्त्रीय
(C) स्तैण
(D) स्त्रैण
उत्तर- (D)

(135) विशेषण बताइए?
(A) क्षम्य
(B) फेन
(C) शिक्षा
(D) भ्रम
उत्तर- (C)

(136) 'ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।' - वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) सार्वनामिक
(D) परिमानबोधक
उत्तर- (D)

(137) अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा हैं?
(A) चोट
(B) नेत्र
(C) निशाना
(D) जवाब
उत्तर- (C)

(138) 'कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है' वाक्य में कितने विशेषण हैं?
(A) एक
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
उत्तर- (D)

(139) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण हैं?
(A) तेज
(B) बुद्धिमान
(C) मीठा
(D) पहला
उत्तर- (A)

(140) 'अर्चना अत्यंत सुंदर है।'- वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) अर्चना
(B) अत्यंत
(C) सुंदर
(D) है
उत्तर- (C)